अमरावती दि. १– पंजाब के फगवारा के लव्हली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आगामी २ जनवरी से १२ जनवरी दौरान होनेवाले अखिल भारतीय अंतर विद्यापीठ जूडो स्पर्धा के लिए संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की महिला व पुरूष टीम घोषित हुई है. टीम में चयनित खिलाड़ियों के लिए दिसंबर माह में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस प्रशिक्षण शिविर में सभी महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने उपस्थित रहने का आवाहन संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से क्रीडा व शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया है. अखिल भारतीय अंतर विद्यापीठ जूडो पुरूष स्पर्धा ६ जनवरी से होगी. इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन अमरावती में १९ से २८ दिसंबर दौरान होगा. पुरूष टीम में विद्याभारती महाविद्यालय अमरावती के योगेश शहाणे, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन अमरावती के केशव तिताराम, ओंकारनाथ व यश पिढकर, सिताबाई आर्टस कॉलेज, अकोला के अक्षय तिवारी तथा श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अमरावती के तन्मय तलोकार, शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती के प्रज्वल तलोकार का समावेश है. इसी तरह महिला खिलाड़ियों के लिए जूडो स्पर्धा का आयेाजन ८ जनवरी से १२ जनवरी २०२३ दौरान किया है. महिला खिलाड़ियो के लिए प्रशिक्षण शिविर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन अमरावती में २५ दिसंबर से ३ जनवरी तक आयोजित किया है. महिलाओं की टीम में श्री एल.आर.टी. कॉलेज अकोला की नालंदा दामोदर व हेमा मलिये, महिला महाविद्यालय अमरावती की रोशनी कुशवाह, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन अमरावती प्रगती सावरकर, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती की काजल औटाटे, शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती सपना बाकोडे, आर्टस कॉलेज येवदा की नियती गुल्हाने का समावेश है.सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहने का आवाहन क्रीडा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ.अविनाश असनारे ने विद्यापीठ की ओर से किया है.