अमरावती

विद्यापीठ तैयार करेगा ‘प्रश्न बैंक’

भविष्य के लिहाज से पोर्टल भी खोला जायेगा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रश्न बैंक तैयार करने की हलचलें शुरू की गई है. जिसके लिए महाविद्यालय निहाय विषयों हेतु लॉग इन दिया जायेगा और इस हेतु स्वतंत्र पोर्टल बनाया जायेगा. किसी भी परीक्षा के लिए इस प्रश्न बैेंक का प्रयोग किया जा सके, ऐसा नियोजन फिलहाल चल रहा है. इसके पहले चरण में बहुपर्यायी प्रश्नावली तैयार की जायेगी.
केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग की गाईडलाईन के अनुसार विद्यापीठ को प्रश्न बैंक तैयार करना है. जिसमें पारंपारिक व ऑनलाईन ऐसे दोनोें प्रकार की परीक्षाओं हेतु प्रश्न बैंक तैयार किया जायेगा. जिसमें पारंपारिक पध्दति से प्रश्नों को जमा करने के साथ ही विषय शिक्षकों से ऑनलाईन प्रश्न मंगाये जायेंगे, एवं प्रश्न बैंक तैयार करने हेतु एक समिती भी स्थापित की जायेगी. व्यवस्थापन परिषद एवं परीक्षा मंडल की मान्यता मिलने के बाद इसे मूर्त स्वरूप प्रदान किया जायेगा.

  •  एक पाठ्यक्रम के लिए रहेंगे 300 से 400 प्रश्न

विद्यापीठ द्वारा प्रश्न बैंक तैयार करते समय एक पाठ्यक्रम के लिए 300 से 400 प्रश्न तैयार किये जायेंगे. विद्यापीठ में विज्ञान व तंत्रज्ञान, वाणिज्य व व्यवस्थापन, मानवविज्ञान तथा आंतर विद्याशाखीय ऐसी चार शाखाओं के लिए कुल 4 हजार पाठ्यक्रम है. जिनके लिए करीब डेढ लाख का प्रश्न बैंक तैयार किया जायेगा.
नये वर्ष में नये संकल्प के तौर पर विद्यापीठ द्वारा प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है. इस हेतु ऑनलाईन प्रश्न मंगाये जायेंगे और 4 हजार पाठ्यक्रमोें के लिए करीब डेढ लाख प्रश्न तैयार किये जायेंगे. जिसके पहले चरण में बहुपर्यायी प्रश्न तैयार किये जायेंगे.
प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल

Related Articles

Back to top button