अमरावती/दि.12 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत सभी महाविद्यालयों का ऑफलाइन शैक्षणिक सत्र बंद है. विद्यार्थी घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, ऐसे में विद्यार्थियों से प्रवेश व परीक्षा शुल्क न वसूले की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विद्यापीठ के मुख्य प्रवेश व्दार को ताला लगाकर आंदोलन किया था. इस आंदोलन की दखल लेते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने विद्यार्थियों का प्रवेश व परीक्षा शुल्क माफ करने का प्रस्ताव विद्यापरिषद के समक्ष रखने का निर्णय लिया है. भाजयुमो के सोपान कनेरकर के नेतृत्व में किए गए आंदोलन के फलस्वरुप विश्वविद्यालय ने विद्यापरिषद के समक्ष प्रस्ताव रखकर 20 दिनों के भीतर निर्णय लिया जाएगा. ऐसा आश्वासन एक पत्र के माध्यम से आंदोलकारियों दिया.
कोरोना महामारी के चलते बीते डेढ साल से महाविद्यालय बंद है. इस कारण शैक्षणिक सत्र की शिक्षा ऑनलाइन पध्दति से जारी है. महाविद्यालय बंद होेने के कारण ग्रंथालय, प्रयोगशाला, व्यायामशाला जैसी सुविधाएं भी बंद कर दी गई है. इसके बावजूद भी इन सभी सुविधाओं के लिए विद्यार्थियों से अभी तक पैसे वसूले जा रहे है. इस संबंध में विद्यापीठ प्रशासन का ध्यानाकर्षन करने का प्रयास आंदोलनकारियों व्दारा किया गया और यह प्रयास सफल भी रहा. विद्यापीठ के कुलसचिव व्दारा दिया गया पत्र स्वीकारते समय सोपान कनेरकर समेत सागर महल्ले, अंकित जैन, ऋषिकेश देशमुख, सचिन इंगले, वीरेंद्र लंगडे, सचिन पाटील, कुणाल वेरुलकर आदि मौजूद थे.