शिवाजी कॉलेज में आयोजीत होगा विद्यापीठ का पांच दिवसीय युवा महोत्सव
12 अक्तूबर से अमरावती में रहेगा संभाग के युवाओं का जल्लोश
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती-दि.10 इस वर्ष संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के युवा महोत्सव 2022 को आयोजीत करने का सम्मान श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय और देश के अमृत महोत्सवी वर्ष के निमित्त मिला यह सम्मान अपने आप में बेहद उपलब्धिपूर्ण है और इस आयोजन के चलते 12 अक्तूबर से अगले पांच दिनों तक श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में अमरावती संभाग के युवा छात्र-छात्राओं का मेला लगेगा. जिनकी अगवानी करने का अवसर शिवाजी शिक्षा संस्था को प्राप्त होगा. इस आशय की जानकारी महोत्सव के मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख सेमीनार हॉल में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, बुधवार 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पीडीएमसी परिसर स्थित श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता के तहत श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हाथों इस महोत्सव का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में विधायक सुलभा खोडके, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, विभागीय उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. केशव तुपे तथा ख्यातनाम अभिनेता निखिल वैरागर व अभिनेत्री मोनालीसा बागल उपस्थित रहेंगे. चार दिनोें तक चलनेवाले इस आयोजन में स्पर्धकों की सुविधा के लिए एक ही समय पर 10 अलग-अलग स्थानोें पर विभिन्न स्पर्धाओं व कला प्रकारों का प्रस्तुतिकरण होगा. जिसके पश्चात शनिवार 15 अक्तूबर की शाम 5 बजे पीडीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में इस आयोजन का समारोहपूर्वक समापन होगा. कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में आयोजीत होनेवाले समापन समारोह में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, शिवाजी शिक्षा संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, एड. जयवंत उर्फ भैय्यासाहब पाटील पुसदेकर, केशवराव मेटकर, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, प्रा. सुभाष बनसोड, संस्था के सचिव डॉ. विजय ठाकरे, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ. महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ. पी. एस. वायाल व डॉ. अमोल महल्ले बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. युवा महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक राजीव बोरेकर के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है. इस आयोजन के मुख्य संयोजक श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे है. वहीं समन्वयक के तौर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ. सुभाष गावंडे व सहसमन्वयक के तौर पर डॉ. वैशाली देशमुख द्वारा जिम्मेदारी संभाली जा रही है.
इस पत्रकार परिषद में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के संचालक डॉ. राजीव बोरकर, युवा महोत्सव के समन्वयक डॉ. सुभाष गावंडे, सहसमन्वयक डॉ. वैशाली देशमुख, प्रचार प्रमुख डॉ. कुमार बोबडे, संयोजक प्रफुल्ल घवले तथा प्रा. रूपेश फसाटे व प्रा. गजानन केतकर उपस्थित थे.