अमरावती

विद्यापीठ की एमएस सेट परीक्षा 26 को

अमरावती/दि.15– सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ की ओर से ली जानेवाली तथा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाली एमएस सेट परीक्षा रविवार 26 मार्च को होगी. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी. इस परीक्षा में 9960 विद्यार्थी बैठेंगे तथा इसके लिए कुल 24 शाला-महाविद्यालयों को केंद्र के रुप में निश्चित किया गया है. अत: संबंधित सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के तीन दिन पूर्व ही विधि विभाग, संपर्क प्रमुख तथा सेट परीक्षा समन्वयक डॉ. कल्पना जावले से 9420034385 पर संपर्क करने कहा गया है. परीक्षा के संबंध में कोई दुविधा रहने पर कल्पना जावले से संपर्क करे, ऐसा विद्यापीठ की ओर से सूचित किया गया है.

Back to top button