अमरावती

विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 177 केंद्रों पर

अमरावती/दि.18– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन 2022 बी.ए., बीएससी, बीएसडब्ल्यु इन अभ्यासक्रमों की ऑफलाइन परीक्षाओं की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. विद्यापीठ अधीनस्थ 177 महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा लेने के साथ ही 35 हजार परीक्षार्थियों का नियोजन चलाया गया है. 10 जून से अभियांत्रिकी व फार्मसी की परीक्षाएं शुरु हो गई थी. 17 जुलाई तक चलने वाली सभी परीक्षाओं के रिजल्ट 17 अगस्त तक घोषित किए जाएंगे.
बीए, बीएससी, बीएसडब्ल्यु, विधि अभ्यासक्रम की परीक्षा ली जा रही है. शुक्रवार को प्रायोगिक तत्व पर कुछ केंद्रों पर व्यवस्थापन परिषद के सदस्य एवं विद्यापीठ के अधिकारियों ने भेंट देते हुए परीक्षाओं के नियोजन की जांच की. व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. प्रदीप खेडकर, डॉ. प्रफुल्ल गवई, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, राहुल नरवाडे आदि ने भेंट दी.

Related Articles

Back to top button