विद्यापीठ के परीक्षा परिणाम को आज से मिलेगी गति
-
१५७ घोषित
-
आगामी सप्ताह में ७९ परीक्षा परिणाम
अमरावती/प्रतिनिधि दि. १७ – संगाबा अमरावती विद्यापीठ ने २६ अक्तूबर से २ नवंबर के दौरान आयोजित अंतिम वर्ष की परीक्षा के १५७ परीक्षा परिणाम घोषित हो गये है. दिवाली के ४ दिन के अवकाश के बाद फिर से १७ नवंबर से परीक्षा परिणाम को गति आयेगी.
विद्यापीठ की परीक्षा विभाग के आयसीआर द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होगा. महाविद्यालय से विद्यार्थियों को अंकसूची वितरित की जायेगी. मंगलवार को लगभग १० से १२ परीक्षा का परिणाम होने की तेयारी की गई है.
दिवाली की छुट्टी प्रारंभ होने की पूर्व संध्या को १३ नवंबर को परीक्षा विभाग ने ८ परीक्षा परिणाम घोषित किए. इसमें एम.एस.सी.सत्र १ ,२ व ३ अप्लाईड इलेक्ट्रॉनिक्स(नये), एम.एस.सी.सत्र १व २ अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स (पुराने), बी.सी.ए.सत्र ५, बी. लिब (पुराने),बी.एड. सत्र ४ इस परीक्षा का समावेश है. अभी तक २३६ मैं से १५७ परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है.
परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. आगामी सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित होकर विद्यार्थियों को अंकसूची महाविद्यालय से वितरित की जायेगी.
- हेमंत देशमुख,
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल