संभाग में सुचारु ढंग से चल रही है विद्यापीठ की परीक्षा
महाविद्यालयीन स्तर पर १५०५० विद्यार्थी ऑनलाइन व १०७४९ विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा दे रहे
-
चौथे दिन भी कुलगुरु डॉ. चांंदेकर ने किया परीक्षा केंद्रो का दौरा
-
केंद्र अधिकारियों व परीक्षार्थियों से साधा संवाद
अमरावती/दि.३० – एक लंबे इंताजर के बाद संगाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं महाविद्यालय स्तर पर विगत २६ अक्तूबर से लेना शुरु किया गया. जो अब शुरुआती बाधाओं व दिक्कतों को पार कर सुचारु ढंग से चल रही है. वहीं इस परीक्षा के चौथे दिन भी कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने संभाग के कई परीक्षा केंद्रो पर जाकर परीक्षा से संबंधित कामकाज का जायजा लिया और परीक्षा केंद्र अधिकारियों से बातचीत करते हुए परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों का निपटारा करने का निर्देश दिया. विद्यापीठ की परीक्षा में कुल २५७९९ छात्र परीक्षा दे रहे है. जिसमें से १५०५० छात्र ऑनलाइन व १०७४९ छात्र ऑफलाइन के तहत परीक्षा दे रहे है.
कोरोना काल के चलते विद्यापीठ परीक्षा में लेटलतीफ की गयी, लेकिन दूसरी ओर छात्रों के भविष्य पर सवाल खडा किया जा रहा था. आखिरकार नियमों के तहत व पूर्व नियोजन को लेकर परीक्षा लेने का फैसला लिया गया. जिसमें भी शुरुआत में कहीं तरह की बाधाएं आयी. परीक्षा स्थगित होने से ज्ञापन व आदोलन की तस्वीर भी गत एक माह से चल रही थी. अंत में २६ अक्तूबर को समयसारणी घोषित करते हुए परीक्षा ली जा रही है. सभी महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा ली जा रही है. कुलगुरु डॉ. चांदेकर ने वाशिम जिले के कला व वाणिज्य विभाग के कामरगांव के मातोश्राी सुभद्राबाई पाटील कला व पांडुरंगजी ठाकरे वाणिज्य महाविद्यालय, मानोरा के श्रीकिसनलाल नाथमल गोयनका कला व वाणिज्य विभाग, कारंजा लाड के स्वतंत्र सेनानी रामचंद्र इंद्रानी महाविद्यालय, शंकुतलाबाई इंद्रानी महाविद्यालय, शकंतलाबाई धाबेकर महाविद्यालय, राजस्थान आरएन कला व मिठुलालजी कचोलीवाल वाणिज्य समेत विभिन्न महाविद्यालय में जाकर परीक्षा केंद्रो का जायजा लिया. उस समय केंद्र अधिकारी व छात्र से कुलगुरु ने संवाद साध. इस समय विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख भी मौजूद थे. २५७९९ छात्र परीक्षा मेें बैठे हुए है. इसमें उपस्थित छात्र ९६ प्रतिशत बताए गए है. गुरुवार को २५ हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी. महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से परीक्षा ली जा रही है. जिसके चलते कुलगुरु ने परीक्षा केंद्र का जायजा लेकर संवाद साधते हुए समाधान व्यक्त किया. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की दिक्कतें आती है तो वरिष्ठ अधिकारी से सूचना देकर से जल्द से जल्द निपटाने के लिए दिशा निर्देश इस समय कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने दिए.