अमरावती

अंजनगांव सुर्जी में विद्यार्थी गुणगौरव समारोह

भारतीय बारी कर्मचारी सामाजिक संस्था का उपक्रम

अंजनगांव सुर्जी/दि.2- यहां की भारतीय बारी कर्मचारी सामाजिक संस्था, संस्कार अभ्यासिका व संस्कार वाचनालय अंजनगांवसुर्जी की ओर से हाल ही में विट्ठल मंदिर संस्थान में चालू वर्ष के शैक्षणिक सत्र के गुणवंत विद्यार्थी गुणगौरव, छात्रवृत्ति वितरण व 61 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था.
इस समय गुणवंत विद्यार्थियों का गुणगौरव कर दिलीप भोपले, प्रा. सुधाकर आवंडकर, संजय टिपरे, रविन्द्र बोडखे, गजानन भावे, मनोहर मुरकुटे, लक्ष्मण येऊल, श्याम येऊल, सुखदेव भावे, मधुसूदन गुजर, गणेश बोडखे, तृप्ती नरेन्द्र दाभाडे, देवीदास रेखाते, लता मुरकुटे, उषा गुजर, अशोक नाठे, योगेश नेमाडे, ज्योती पाटील की ओर से विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिये गए. वहीं कक्षा 12 वीं पश्चात शिक्षा ग्रहण करने वाले जरुरतमंद विद्यार्थियों को वार्षिक छात्रवृत्ति के रुप में प्रशांत कपले की ओर से प्रति वर्ष 51 हजार, उमेश भोंडे द्वारा हर साल 22 हजार रुपए, ज्योती माकोडे की ओर से 11 हजार रुपए प्रति वर्ष दिये जाएंगे. साथ ही तुलशीदास रंदे क ओर से हर साल 11 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे. ऐसी घोषणा की गई. समाज के कुल विविध विभागों से सेवानिवृत्त हुए 61 कर्मचारी सभासदों का सत्कार इस समय किया गया.
जयश्री कलमकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में डॉ. प्रशांत कपले, विशेष रुप से गुजर व प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, कृषिरत्न पुरस्कार प्राप्त देवीदास नेमाडे, शेतकरी उद्योजक तुलशीराम भोंडे, खोडगांव के सरपंच योगेश नेमाडे, आदर्श तलाठी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारी अरुण अरबाड,शेतकरी पुरस्कार प्राप्त किसान दिनेश भोंडे व दानदाता प्रशांत लाडोले, प्रवीण नेमाडे, नितिन बंड, मनोहर भावे, उमेश भोंडे, दिलीप धुले, रविन्द्र बोडखे, नवनियुक्त पदाधिकारी दिलीप भोपले, विक्रीकर निरीक्षक अविनाश ताडे, संस्था के संचालक रविन्द्र येऊल, उपाध्यक्ष हरीदास राऊत, ग्रामपंचायत सदस्य श्रीमती पाटील उपस्थित थे. संचालन संगीता येऊल, नम्रता लाडोले, नंदा ताडे ने व आभार प्रदर्शन रविन्द्र येऊल ने किया.

Related Articles

Back to top button