शिवाजी स्कूल में विद्यार्थी गुणगौरव समारोह संपन्न
राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज स्मृति शताब्दी निमित्त उपक्रम
मोर्शी/दि.8- श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में सामाजिक व शैक्षणिक सुधार के जनक राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज स्मृति शताब्दी समारोह अंतर्गत शाला का वार्षिक परिणाम व वर्षभर शैक्षणिक, कला व क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार समारोह हुआ. मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मनोज देशमुख, एनसीसी ऑफीसर श्रीकांत देशमुख, अशोक चौधरी, उद्धव गिद, शिक्षक प्रतिनिधि प्रेमा नवरे, अजय हिवसे, शिवशंकर बाजारे, राजेश मुंगसे, पालक प्रतिनिधि रविन्द्र भुम्बर, विजय पंचभैय, श्रीमती धांडे, वर्षा उमरकर, वृषाली बोबडे उपस्थित थे.
इस अवसर पर स्व. सुमन मुंगसे की स्मृति निमित्त शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने निमित्त राम अनिल बोबडे, सिद्धी उमरकर, कला विभाग से स्वरा तराले, अर्णवी पंचभैय, उन्नति धांडे वहीं उत्कृष्ट पुस्तक वाचक के रुप में ऋषिकेश उमाले का पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर गुणगौरव किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुषमा राईकवार, प्रास्ताविक दिनेश सुखदेव व आभार प्रदर्शन प्रवीना बोहरोपी ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक व शिक्षक उपस्थित थे.