अमरावतीमुख्य समाचार

विएमवि गुड मॉर्निंग ग्रुप ने किया थानेदार चोरमले का सत्कार

महज 3 घंटे में किया था लूट की वारदात का पर्दाफाश

अमरावती/दि.13 – विगत 11 जनवरी को पेट्रोल पंप व्यवसायी महेश सोरटे के स्वराज पेट्रोल पंप के मैनेजर को बैंक में जाते समय 3 लाख 85 हजार रुपए से लूट लिया गया था. इस बात की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले ने तुरंत हरकत मेें आते ही महज 3 घंटे के भीतर लूटेरों को गिरफ्तार किया था. जिसके चलते स्वराज पेट्रोल पंप के संचालक महेश सोरटे ने थानेदार चोरमले के प्रति आभार ज्ञापित करने हेतु विगत दिनों एक सत्कार समारोह आयोजित किया.
गुड मॉर्निंग ग्रुप विएमवि के सहयोग से यह सत्कार समारोह विगत 9 फरवरी की शाम 7 बजे शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में आयोजित किया गया था. जिसमें थानेदार आसाराम चोरमले का महेश सोरटे सहित विएमवि गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों द्बारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. वसंत लुंगे, अरुण कालबांडे, संजय पाटिल, मुरलीधर डहाके, प्रकाश जवंजाल, प्रदीप कुलकर्णी, राजेश कुटेमाटे, पठान सर, मुन्ना यादव, दत्ता डहाके सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा गुड मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button