शहर में 441 स्थानों पर विराजेंगे विघ्नहर्ता
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल जूटे तैयारियों में
* शहर पुलिस द्बारा भी किए जा रहे आवश्यक इंतजाम
* थाना निहाय सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की संख्या जारी
* लगातार चल रही शांतता समिति व मोहल्ला कमिटियों की बैठकें
* मंडल पदाधिकारियों के साथ भी कई दौर की हो चुकी चर्चाएं
अमरावती/दि.11 – आगामी 19 सितंबर से गणेशोत्सव का प्रारंभ होने जा रहा है. जिसके लिए शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अब तक करीब 441 सार्वजनिक गणोशोत्सव मंडलों द्बारा अपना पंजीयन कराते हुए शहर पुलिस से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की गई है. इसका सीधा मतलब है कि, इस वर्ष शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 441 स्थानों पर सार्वजनिक मंडलों द्बारा गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए बडे धूमधाम के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाएगा. जिसके लिए गणेशोत्सव मंडलों सहित शहर पुलिस प्रशासन द्बारा अपने-अपने स्तर पर अभी से ही तमाम तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है.
बता दें कि, अगामी 19 सितंबर से शुरु होने जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव का प्रारंभ होने में अब बमुश्किल 10 दिनों का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्बारा गणेश स्थापना हेतु अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत गणेश पंडालों की साज-सज्जा से लेकर मूर्ति निर्माण एवं स्थापना शोभायात्रा के संदर्भ में तैयारियां अंतिम चरण में है. वहीं दूसरी ओर 10 दिवसीय गणेशोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मने तथा इस दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति अबाधित रहे, इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे है. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्तालय के विविध पुलिस थाना क्षेत्र निहाय रहने वाले सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों का पंजीयन कराने से लेकर पूरे 10 दिवसीय उत्सव के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश देने का काम पूरा हो चुका है. साथ ही सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों के साथ अब तक अलग-अलग दौर में करीब 19 बार बैठकें हो चुकी है. इसके अलावा शांतता समिति के 11 व मोहल्ला कमिटी की 63 बैठके आयोजित करने के साथ ही गणेशोत्सव को लेकर 120 कॉर्नर मिटींग हो चुकी है.
शहर पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले 10 पुलिस थानों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 441 स्थानों पर सार्वजनिक मंडलों गणेशोत्सव मनाने की अनुमति दी जा चुकी है. वहीं आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 30 गांव में एक गांव एक गणपति की संकल्पना साकार की जाएगी. साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर पुलिस आयुक्तालय स्तर पर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों हेतु उत्कृष्ट गणेशोत्सव मंडल स्पर्धा भी चलाई जाएगी.
* पुलिस थाना क्षेत्र निहाय सार्वजनिक मंडलों की संख्या
पुलिस थाना शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र कुल
राजापेठ 59 — 50
कोतवाली 28 — 28
खोलापुरी गेट 32 — 32
गाडेग नगर 80 — 80
भातकुली 7 12 19
नागपुरी गेट 15 02 17
वलगांव 15 28 43
फ्रेजरपुरा 42 04 46
बडनेरा 51 19 70
नांदगांव पेठ 27 20 47
* थाना निहाय एक गांव एक गणपति
पुलिस थाना गांव
भातकुली 08
नागपुरी गेट 02
वलगांव 07
फ्रेजरपुरा 04
नांदगांव पेठ 09
कुल 30