एचएमपूवी वायरस के प्रकोप बाबत सतर्कता की चेतावनी
नागरिकों को सावधानी बरतने का आवाहन
* बेवजह डरने की आवश्यकता नहीं
* निगमायुक्त ने स्वास्थ अधिकारियों के साथ ली बैठक
अमरावती/ दि. 8 – कोरोना महामारी के बाद चीन में आए नए एचएमपीवी वायरस की रिपोर्ट और नागरिकों में फैले संभ्रम को लेकर आज मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने मनपा स्वास्थ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक सूचना देते हुए नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी. इस वायरस से नागरिकों को चिंता करने की आवश्यकता नही है. आयुक्त ने स्वास्थ यंत्रणा को सर्दी, खांसी के मरीजो का सवे्रक्षण करने और सभी शालाओं को इस बाबत सूचना देने के निर्देश दिए.
वर्तमान में चीन में एचएमपीवी वायरस का प्रकोप होने की खबरे आ रही है. मानवी मेटॅन्यूमो वायरस के कारण तीव्र श्वसन संसर्ग होता है. यह वायरस सर्वप्रथम नेदरलैंड में वर्ष 2001 में पाया गया था. मावनी मेड्यान्यूमो वायरस यह एक सामान्य श्वसन विषाफु है. जिससे श्वसन मार्ग के भाग के संसर्ग के लिए कारणीभूत साबित होता है. यह एक मौसमी रोग है. जो सामन्य रुप से फ्ल्यू के मुताबिक ठंड और ग्रीष्मकाल के शुरूआत में होता है. इस विषय निमित्त स्वास्थ संचालक और संचालक एनसीडीसी दिल्ली ने 3 जनवरी 2025 को एख ज्ञापन प्रकाशित किया. इसके मुताबिक सार्वजनिक स्वास्थ विभाग ने राज्य के श्वसन संसर्ग की आंकडेवारी का विश्लेषण किया. इसमें वर्ष 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में कोई भी बढ़ोतरी नही हुई है. तथापि सावधानी के तौर पर नागरिकों को श्वसन के संसर्ग से बचाव करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बाबत सूचना का पालन करने का आवाहन स्वास्थ विभाग की तरफ से किया गया है.
* यह उपाय करें
– जब आपको खांसी अथवा छिंक आती हो तो अपना मुंह और नाक रूमाल अथवा टिशू पेपर से ढंके.
– साबुन और पानी अथवा अल्कोहोल आधारित सेनिटाइजर से अपने हाथ बार-बार धोए.
– खांसी, बुखार और छिंक आती हो तो सार्वजनिक स्थल से दूर रहे.
– भरपूर पानी ले और पोष्टिक खाद्य खाए.
– संक्रमण कम करने के लिए सभी स्थानो पर आवश्यक वायु विजन हो इस बाबत