अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्राईम ब्रांच की सतर्कता से टली हत्या की वारदात

हत्या करने के इरादे से घूम रहे दो युवकों को समय रहते पकडा

अमरावती /दि.19– स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत समीर नामक युवक का 8 दिन पहले रिजवान बेग अहमद बेग (20, हबीब नगर नं. 2) व शेख दानिश शेख रहीम (23, यास्मीन नगर) के साथ किसी बात को लेकर जोरदार झगडा हुआ था. जिसके बाद इन दोनों युवकों ने समीर को रास्ते हटाने की बात कही थी. जिसके तहत आज दोनों युवक चायना चाकू लेकर दुपहिया पर सवार होकर समीर की खोज करनी शुरु की. इस बात की सूचना मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-3 के दल ने दोनों आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त जिससे शहर में हत्या की एक संभावित वारदात टल गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच यूनिट-3 की पुुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर को गुप्त सूचना मिली थी कि, रिजवान बेग तथा शेख दानिश नामक दो युवक हबीब नगर में फरीद मेडीकल के पास खडे है. जिनके पास चायना चाकू भी है और वे समीर नामक एक युवक को जान से मारने के इरादे से ढूंढ रहे है. क्योंकि इन दोनों युवकों के साथ समीर नामक युवक का 8 दिन पहले झगडा हुआ था. यह जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की पीआई सीमा दातालकर के नेतृत्व में एएसआई यूसुफ सौदागर, पोहेकां संजय भारसाकले, नईम बेग व रुपेश काले के दल ने तुरंत ही हबीब नगर पहुंचकर उन दोनों युवकों की तलाश करनी शुरु की और उन्हें चायना चाकू के साथ धर दबोचा. इसके बाद दोनों युवकों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले करते हुए उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया और गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की.

Back to top button