अमरावती

विधायक खोडके के हाथों हुआ स्वाधिनता सेनानियों व सैनिकों का सत्कार

राकांपा ने आयोजीत किया कृतज्ञता समारोह

अमरावती- /दि.16 स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा देश के स्वाधीनता सेनानियों व भारतीय सेना के सैनिकों के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही अमरावती शहर में रहनेवाले वीर सेनानियों का सत्कार किया गया. विगत शनिवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की शहर व जिला ईकाई द्वारा देशभक्त सेनानियों का सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर चांदूर रेल्वे के बजाज चौक निवासी मुलायमचंद गणपतलाल जैन तथा अमरावती के जवाहरनगर निवासी मारोती रघुजी इंगले इन दो स्वाधीनता सेनानियों का विधायक सुलभा खोडके के हाथों सत्कार किया गया. साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में रहनेवाले भारतीय सेना व सशस्त्र बलों के सैनिकों एवं उनके परिजनों का भी भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, स्वाधीनता सेनानियों द्वारा किये गये त्याग व बलिदान की वजह से ही हमें आजादी की सुबह देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. साथ ही हमारे वीर सिपाहियों द्वारा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए इस आजादी को बचाये रखने का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए हम उनके प्रति बेहद आभारी है.
इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, रायुकां के शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, राविकां के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे, कृष्णराव देशमुख, देवेंद्र फरकाडे, शरद अकर्ते, गणेश गायगोले, रमेश काले, आनंद वानखडे, बालकृष्ण सिरसाट, रामेश्वर भोजने, कृष्णा बोबडे, रवींद्र रोहणकर, ज्ञानेश्वर गायकवाड, मनोहर भोजने, विनायक जवंजाल, प्रशांत ठाकरे, महेंद्र ढोणे, विनोद रिठे, सुदाम गवई, मधुकर क्षहार, गोपालदास गोबरे, अविनाश गायकवाड, राजेंद्र बावनकुले, गौतम बनसोड, संदीप निर्गुले, भास्कर राऊत, केशव किरणापुरे, शेषराव गव्हाले, संदेश आवारे, पद्माकर ठाकरे, महंमद ईजाज मोहम्मद शकील, अवधुत वाटाणे, राजेंद्र येते, अशोक बांडे, कैलास वानखडे, अनिल महल्ले, शरद महल्ले, विजय तोटे, देवेंद्र फरक़ाडे, सुरेश नालट, छगन बुल, संतोष राऊत, नंदकुमार चौधरी, सदाशिव अंबाडेकर, शंकर मोहोकार, उमाकांत भोयर, वामन पडाले, अशोक जोलहे, मोहनदास गवई, प्रमोद जवंजाल, हरिदास निरगुले, महादेव जुनघरे, अंबादास दंडाले, अशोक जाधव, विजय महाजन, विलास नाथे, बी. सी. चाफले, संजय सदानशिव, अशोक चव्हाण, राजू पाटील, दीपक वानखडे, अरुण इंगोले, रामदास गोंडेकर, रमेश आठवले, राजीव गोंडाणे, विठ्ठल इनगलकर, दिलीप मोहोड, कृष्णा कलमखेडे, प्रकाश भोपाले, प्रकाश सरदार, मनोज सोनटक्के, शूद्दोधन वानखडे, संगीता कोरडे, बबन आवारे, हरिदास चिंचे, संघपाल मोहोड, विनोद वानखडे, विश्वनाथ गवई, रमेश वडगांवकर, सुभाष पारिसे, ज्ञानेश्वर येलकर, हरिश्चंद्र काले सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन सुधीर जुनघरे तथा आभार प्रदर्शन प्रशांत महल्ले ने किया.

Related Articles

Back to top button