अमरावतीमहाराष्ट्र

सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति की जोरदार तैयारी

अध्यक्ष नीलेश राउत ने दी जानकारी

बुलडाणा/दि.9-विश्व रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती विविध सामाजिक, प्रबोधनात्मक कार्यक्रमों द्वारा मनाने की परंपरा बुलडाणा शहर की रही है. इसके तहत इस बार भी बुलडाणा में परिवर्तनवादी गीत, प्रबोधन व्याख्यान, स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यह जानकारी सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष नीलेश राउत ने दी. राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले, विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की संयुक्त जयंती समता पर्व के रूप में मनाई जाती है. हर साल विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी विविध प्रबोधनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. 14 अप्रैल को सुबह 8 बजे महिलाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी. तथा शाम में भव्य शोभायात्रा निकलेगी.

Back to top button