अमरावती/दि.21-हाल ही में नेहरू स्टेडियम में आयोजित विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता में विहान विशाल भारंबे ने सफलता हासिल कर अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया. शाश्वत कन्सेप्ट स्कूल के छात्र विहान ने शार्ट रेस व लॉन्ग रेस में सहभाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया. और दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
विहान ने इसके पूर्व भी अनेक प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की है. वह अपनी सफलता का श्रेय लिजन स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षक अनुज परतानी, मयूर चौधरी, दादा सुरेश भारंबे, पिता विशाल भारंबे, माता वैशाली भारंबे को दिया. विहान की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी जा रही.