अमरावतीमुख्य समाचार

विहिंप व बजरंग दल ने किया उदयपुर की घटना का निषेध

कन्हैय्यालाल की हत्या को बताया आतंकी वारदात

* दोनों हत्यारों को कडी सजा दिये जाने की मांग उठाई
अमरावती/दि.30– दो दिन पूर्व राजस्थान के उदयपुर में स्थित भूत महल इलाके में कन्हैय्यालाल नामक व्यक्ति की 2 लोगों द्बारा नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी गई थी और इस हत्या का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया. इस हत्याकांड का तीव्र निषेध करते हुए आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की शहर व जिला शाखा द्बारा स्थानीय राजकमल चौराहें पर तीव्र प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस आंदोलन के दौरान मांग उठाई गई कि, उदयपुर पुलिस द्बारा हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों पर फास्ट टैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए. अब दोनों की आरोपियों को जल्द से जल्द कडी से कडी सजा दी जाए.
इसके साथ ही इस आंदोलन में देश में लगातार फैल रहे कट्टरवार पर भी चिंता जताते हुए सरकार एवं प्रशासन से इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की मांग भी उठाई गई, जिसके तहत कहा गया कि, विगत दिनों जहां एक ओर देश में कई स्थानों पर रामनवमी व हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर सुनियोजीत तरीके से हमले किये गये, वहीं पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगोें द्वारा उत्तेजक बयानबाजी करते हुए हिंसा को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसके चलते उदयपुर में टेलरिंग का व्यवसाय करते हुए अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर करनेवाले कन्हैय्यालाल नामक व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. वहीं बीते दिनों अमरावती में भी उमेश कोल्हे नामक मेडिकल व्यवसायी को गले पर चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया था. जिसकी वजहें अब तक सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस तरह की प्रवृत्तियों पर तत्काल अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिए.
इस आंदोलन के मद्देनजर राजकमल चौराहे पर शहर पुलिस द्बारा तगडा बंदोबस्त लगाया गया था और आंदोलन शुरु होने के कुछ ही देर उपरान्त सभी आंदोलनकारियों को हिरासत में लेते हुए सिटी कोतवाली थाने लाया गया. यह आंदोलन विहिंप व बजरंग दल के महानगर संयोजक जितेंद्र डेंडवाल, विदर्भ प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोष गहरवाल, विहिंप के विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला मंत्री रूपेश राउत, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, जिलाध्यक्ष अनिल साहू की अगुआई में हुआ और इस आंदोलन में विशाल कुलकर्णी, प्रशांत लुंगीकर, संतोष ठाकुर, निर्मल बजाज, निशाद जोध, धर्मेंद्र गुप्ता, सुमित साहू, अनुराग मकवानी, मयूर जयस्वाल, दुर्गेश ठाकुर, करण धोटे, सूरज साहू, अनिल शर्मा, यश गुप्ता, अंकुश ठाकुर, सर्वेश तांबेकर, सोज्वल फुटाणे, अंकुश गावंडे, सनी दुधवानी, प्रीति सहारे, यश नागपुरकर, विजय उपाध्याय, उमेश पतले, विकास मारोडकर, समीर बोपलकर, विनोद डागा व मंगेश चिंचोलकर आदि सहित विहिंप व बजरंग दल के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button