विहिंप का दिवाली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
अमरावती दि.31– विश्व हिंदु परिषद अमरावती महानगर द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में बडे ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विहिंप के देंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय श्री गुरूदेव सेवा मंडल के सरचिटणीस जनार्दनपंत बोथे गुरूजी, शिवधारा आश्रम के संतोषजी महाराज नवलानी, विजय कृष्ण महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चंद्रशेखर भोंडू, विश्व हिंदु परिषद के प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक विश्व हिंदु परिषद के पॅांत मंत्री गोविंद शेंडे ने किया. इस अवसर पर महामंत्री मिलिंद परांडे ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि विहिंप की स्थापना संतो ने की और संतो के मार्गदर्शन से ही विहिंप का कार्य चलता है. विश्व में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व विशअव हिंदु परिषद करता है. विहिंप द्लवारा अनेक सेवा कार्य चलता है. इसमें गोसेवा, गोसंवर्धन, चिकित्सालय, छात्रावास, वृद्धाश्रम के साथ ही लव जेहाद विरोधी लडार्ई, धर्मांतरण रोकना आदि विविध कार्य विशअव हिंदु परिषद के माध्यम से चलता है. वर्तमान में सभी को अपनी जाति और सांप्रदाय, भाषावाद छोडकर हिंदु के रुप में एकजुट होने की आवश्यकता रहने की बात भी उन्होंने कहा. कार्यक्रम में बजरंग प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोष गहविभाग सामाजिक समरसता प्रमुख प्रा. राजीव देशमुख, जिला कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, एड. प्रशांत देशपांडे, श्यामबाबा निचत, ज्ञानेश्वर महाराज पातशे, नितिन कोल्हटकर, महानगर संघचालक सुनील सरोदे, दीपक महाराज पाठक, शालिकराम खेडकर, अनिल साहू, दत्ताजी रत्नपारखी, उज्वल बजाज, एड. सुनील मिश्रा, चंद्रशेखर कुलकर्णी, सुमित कलंत्री, सुधीर बोपुलकर, एड. सीमाताई शिंदे, निताताई कलंत्री, अमृता जैन आदि उपस्थित थे. विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर मंत्री चेतन वाटनकर, अमरावती ग्रामीण जिला मंत्री रुपेश राउत, महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, मयुर जयस्वाल, प्रा. शंतनू भांडरजकर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया.