अमरावतीमहाराष्ट्र

विजय गावंडे का सेवानिवृत्ति पर सत्कार

अमरावती/ दि. 1-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के कर वसूली अधिकारी विजय गावंडे शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने 32 वर्षो तक विभाग में सेवा दी. उनके सेवानिवृत्त होने पर कन्हैयालाल गोयल, अकील बाबू, वसीम पटेल, रितेश कुशवाह, शुभम गोयल, मनोज खोब्रागडे, रजाक खान, वाहिद खान आदि ने गावंडे का स्नेहिल सत्कार किया. उपहार दिए. गावंडे ने अमरावती और अकोला कार्यालयों में सेवा दी.

Back to top button