कल नीलकंठ मंडल में विजय ग्रंथ पारायण व पादुका दर्शन
अमरावती/दि.10 – स्थानीय बुधवारा परिसर के नीलकंठ चौक स्थित नीलकंठ व्यायाम मंडल में कल रविवार 11 दिसंबर को श्री संत गजानन महाराज की मूल पादुकाओं का दर्शन समारोह एवं विजय ग्रंथ पारायण का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में बुलढाणा जिला की मोताला तहसील अंतर्गत जयपुर निवासी श्रीमती शुभदा मेटकर द्बारा विजय ग्रंथ का मुखोद्गत पारायण किया जाएगा. साथ ही पारायण समारोह में परिसर के करीब 200 भाविक भक्तों द्बारा विजय ग्रंथ का पारायण किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस समारोह के आयोजक वैभव कोनलाडे, सौरभ केवले, प्रितम भोरे, अद्बैत साउरकर, सतीश चिंतामणी, चेतन गंगात्रे, निखिल विंचूरकर, दीपक माथुरकर, सतीश यावले, अनिरुद्ध चंदेल, अमोल शिरालेकर, प्रमोद जैन, मंदार नानोटी, दीप बेले, मनीष हिरोडे, चिन्मय केवले, ऋषिकेश जोशी, अजिंक्य गुल्हाणे, वैभव गावफले, प्रशांत शिंगारे, शुभम वानखडे, प्रवीण अंबुलकर, कुणाल ढेंगले, अक्षय मुद्गल, गौरव केवले, आदेश खडेकार, तुषार संसारे, उत्कर्ष खेडकर तथा नीलकंठ मंडल के अध्यक्ष दीपक गुल्हाणे, सचिव पंकज लुंगीकर तथा मंडल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी गजानन भक्तों से इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.