अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुपर हिट ‘छावा’ में अमरावती का विजय गुडधे

उभरता कलाकार का संघर्ष सफल

* सलमान और मंजूले की आगामी फिल्मों में भी आयेगा नजर
* छोटे घर के बेटे की बडी सफलता
अमरावती/ दि. 3- मूलरूप से खारतलेगांव निवासी और फिलहाल शेगांव नाका रहनेवाले गुडधे परिवार के छोटे बेटे विजय ने इस समय सर्वत्र चर्चित और सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ में काम किया है. फिल्म में 10 सेकंद की मुगल हमलावर की उसने भूमिका निभाई है. 5 वर्षो का विजय का संघर्ष अब फलीभूत हो रहा है. अमरावती मंडल कार्यालय में आकर विजय गुडधे ने यह जानकारी दी और बताया कि उसने अनेक टीवी धारावाहिकों में भूमिकाएं की है. फिलहाल मुंबई के डोंबीवली में रह रहे विजय गुडधे के कई बडे प्रोजेक्ट में छोटे- छोटे किंतु प्रभावी रोल हैं. उसने कहा कि पारिश्रमिक के साथ ही उसकी कोशिश अपनी प्रतिभा को निखारने और लोगों में स्मरणीय बनाने की है.
कास्टींग सागर संभाजी ने दिलाई
विजय गुडधे ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षो से फिल्म और धारावाहिकों में रोल के लिए संघर्षरत थे. कई छोटी-बडी फिल्मों और प्रोजेक्ट में मुफ्त में काम किया. संघर्ष चल रहा था. मुख्यधारा के सिनेमा और धारावाहिकों में अवसर के लिए यहां वहां चक्कर काटे. आखिर सागर संभाजी ने कुछ धारावाहिकों में रोल दिलाए. उन्होंने ही छावा जैसे बडे प्रोजेक्ट में काम दिलवाया.
वाई में शूट हुआ सीन
विजय गुडधे ने बतलाया कि छावा फिल्म में उन्होंने मुगल की छोटी सी भूमिका निभाई. इस दृश्य को पुणे के पास वाइ में बनाए गये विशाल सेट पर फिल्माया गया. दृश्य में मुगल बना विजय गुडधे मराठा लडाकों पर वार करता है. कम रिटेक में फिल्मांकन हो जाने का दावा विजय गुडधे ने किया.
* धारावाहिकों में भूमिका
अमरावती के रहनेवाले विजय गुडधे को छावा से पहले स्टार प्रवाह चैनल के धारावाहिक उदे ग अंबे उदे … और आदि शक्ति सीरियल में छोटे छोटे रोल मिले. उसी प्रकार धर्मरक्षक संभाजी जैसी फिल्म में विजय ने काम किया है. छावा बडा प्रोजेक्ट रहने के साथ इसमें काम कर अच्छा लगा. फिल्म के सुपर हिट होने से गौरव की अनुभूति हो रही है. विजय ने बताया कि निर्देशक सहित प्रत्येक प्रमुख कलाकार ने जी जान से काम किया है. उल्लेखनीय है कि छावा में सुपर स्टार विक्की कौशल और रश्मीका मंदाना की प्रमुख भूमिकाएं हैं. शहर के प्रत्येक थिएटर में छावा प्रदर्शित है और धूम मचा रही है.
परिवार में मां और भाई
विजय गुुडधे की माताजी रमा गुडधे अस्पताल में काम करती है. भाई राजेश स्कूल वैन चलाते हैं. वही बहन विद्या बनसोड है. विजय आगामी प्रोजेक्ट को लेकर बडे उत्साहित है. 5 वर्ष के संघर्ष का अब सुफल मिल रहा है.

* सिकंदर और खाशाबा का इंतजार
विजय गुडधे ने बताया कि छावा फिल्म की सफलता से छोटे- छोटे कलाकारों को भी फेम मिल रहा है. उनके आगामी प्रोजेक्ट में फिल्म सिकंदर और खाशाबा है. सिकंदर में सुपर स्टार सलमान खान हैं तो मराठी फिल्म खाशाबा के निर्देशक नागराज मंजूले हैं. मंजूले की सैराट ने कुछ साल पहले मराठी सिने जगत में रिकार्ड तोड कमाई की थी.

Back to top button