अमरावती

यूट्यूब पर वियज खंडारे के गीत व ब्लॉग की धूम

कम समय में हासिल की सफलता

* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया अभिनंदन
तिवसा/ दि.18– टिकटाक से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की शुरुआत करने वाले तिवसा तहसील निवासी विजय खंडारे ने टिकटाक बंद होने के पश्चात यट्यूब की ओर अपने कदम बढाए और अल्प समय में सफलता हासिल की. उनके व्दारा तैयार किए गए थेट वर्‍हाडी बोली में मनोरंजक वीडियों व ब्लॉग को काफी लोकप्रियता मिल रही है और उनके फालोवर्स की संख्या दिनों दिन बढ रही है. हाल ही में सुपरहिट फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली मराठी गीत ने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया है.
उनके श्री वल्ली मराठी वर्जन की दखल राज्यभर के मीडिया व्दारा ली गई और उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी विजय से भेंट कर शुभकामनाएं दी और मदद करने का आश्वासन ही नहीं बल्कि उसे कॅरियर की शुरुआत के लिए वचन पूर्ण करते हुए नया प्रोफेशन फोटो कैमरा भी दिया. जिसकी वजह से विजय को काफी मदद मिलेगी और उसने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का आभार व्यक्त किया.

Back to top button