अमरावती

आईआईएस परीक्षा में विजय राउत का सुयश

अमरावती/दि.14 – संघ लोकसेवा आयोग यानि यूपीएससी द्बारा भारतीय सूचना सेवा यानि इंडियन इन्फर्मेशन सर्विस 2021 के तहत वरिष्ठ राजपात्रित अधिकारी वर्ग-2 हेतु ली गई परीक्षा में अमरावती के विभागीय सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के सहायक संचालक विजय राउत ने सफलता प्राप्त की है. यूपीएससी द्बारा 34 वरिष्ठ राजपात्रित अधिकारी पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. जिसमें से शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवरों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और 13 से 17 मार्च 2023 के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. जिसमें से मराठी भाषा के लिए अनुसूचित जनजाती प्रवर्ग से विजय राउत ने सफलता अर्जित की. जिसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक विजय राउत का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button