अमरावती

विजय स्कूल फॉर एक्सलेंस ‘एसे ऑफ इनिशिएटीव’ से सम्मानित

अमरावती/ दि. 29-स्थानीय मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में पीएचएन टेक्नोलॉजी कंपनी द्बारा आयोजित एसे ऑफ इनिशिएटिव पुरस्कार से शहर के विजया स्कूल फॉस एक्सलेंस को सम्मानित किया गया. हाल ही में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल द्बारा रोबोटिक्स तकनीक में आयी नवीनता के साथ स्कूल में लिए परिश्रम को अपने तरीके से पेश करने का प्रयास किया था. जिसके लिए स्कूल को एक पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार समारोह में राजनीतिक व फिल्म जगत के गई दिग्गज उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूल के प्रशासकीय प्रमुख अपूर्व रोकडे ने यह पुरस्कार मराठी फिल्म अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी तथा अभिनेता अंकुश चौधरी के हाथों स्वीकार किया. इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख, बमन इरानी जैसे मान्यवरों की उपस्थिति रही. स्कूल को मिले इस पुरस्कार का श्रेय स्कूल के संचालक दिग्विजय देशमुख मुख्याध्यापिका पद्मश्री देशमुख, प्रशासकीय प्रमुख अपूर्व रोकडे, मेन्टेनन्स इंचार्ज अनूप हिरपुरकर तथा स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया है.

 

Back to top button