अमरावती

विजय सिंघल बने महावितरण के अध्यक्ष

अमरावती/दि.5 – आईएएस विजय सिंघल ने गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय पद की जिम्मेदारी संभाली. विजय सिंघल ठाणे के मनपा आयुक्त व बृहन्मुंबई मनपा के निगमायुक्त के तौर पर कार्यरत थे. 1997 के बैच के आईएएस अधिकारी सिंघल ने आईआईटी तुर्की में स्थापत्य विषय पर अभियांत्रिकी में सुवर्ण पदक भी प्राप्त किया है. विजय सिंघल हिंगोली, जलगांव के जिलाधीश, अहमदनगर, औरंगाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में जिम्मेदारी निभा चुके है. गुरुवार को विजय सिंघल ने महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली.

Back to top button