* याद दिलाया पुराना वादा
अमरावती/दि.6– अचलपुर की फिनले मिल को लेकर बच्चू कडू और रवि राणा के बीच रविवार को डीपीसी की सभा और उसके बाद भी बाचाबाची हुई. एक दूसरे पर दोनों विधायकों ने आरोप-प्रत्यारोप किये. इस विवाद में छलांग लगाते हुए भाजपा नेता तुषार भारतीय ने रवि राणा को अपने निर्वाचन क्षेत्र बडनेरा की दोनों मिल शुरु करवाने की चुनौती दी. भारतीय ने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया जारी की है. जिसमें उन्होंने राणा को पुराना वचन का स्मरण कराया है.
* क्या वचन दिया था राणा ने?
तुषार भारतीय ने कहा कि, विधायक रवि राणा ने बडनेरा की विजय मिल शुरु करने का वादा किया था. यह भी कहा था कि, जब तक विजय मिल शुरु नहीं होती, बडनेरा के बेरोजगार युवाओं को वहां नौकरी नहीं मिलती. वे विवाह नहीं करेंगे. भारतीय ने कहा कि, राणा के वादें को 15 वर्ष बीत गये हैं. राणा विजया मिल का मुद्दा भूल चुके हैं. उन्हें याद दिलाने का मेरा प्रयास है.
* अचलपुर मिल को लेकर तंज
तुषार भारतीय ने विधायक राणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, अचलपुर की फिनले मिल की चिंता करने वाले राणा का मामला ऐसा ही है, जैसा अपना रखना छिपाकर और दूसरे का देखना झुककर. उन्होंने मराठी की प्रसिद्ध पंक्तियां उद्धृत की. विधायक राणा और बच्चू कडू के बीच अचलपुर की फिनले मिल शुरु करने 20 करोड की निधि लाने के श्रेय के लिए रविवार को डीपीसी की बैठक में कडा वाकयुद्ध देखने मिला था.
* डीसीएम की बैठक में नहीं बोले
तुषार भारतीय ने आरोप लगाया कि, फिनले मिल संबंधी मुंबई में हुई विशेष बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने विधायक राणा ने एक बार भी बडनेरा की विजया मिल का उल्लेख नहीं किया. जिससे साफ है कि, राणा को बडनेरा क्षेत्र से अधिक अचलपुर में दिलचस्पी है. भारतीय ने बडनेरा की दो बंद पडी मिलों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग राणा से कही.