विजया स्कूल फॉर एक्सलन्स प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
महाराष्ट्र स्कूल मेरिट अवॉर्ड 2024
* राज्य की टॉप 20 सीबीएसई स्कूल में स्थान
अमरावती/दि.18-अमरावती के विजय स्कूल फॉर एक्सलन्स ने शानदार सफलता प्राप्त की है. हाल ही में 4 अक्टूबर को एजुकेशन टूडे इस संस्था ने महाराष्ट्र स्कूल मेरिट अवॉर्ड 2024 का आयोजन मुंबई के ललित होटल में किया था. इस कार्यक्रम में राज्य के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्कूलों को सम्मानित किया गया. जिसमें विजया स्कूल फॉर एक्सलन्स ने महाराष्ट्र की टॉप 20 सीबीएसई स्कूल में स्थान प्राप्त किया है. अमरावती की इस स्कूल ने प्रथम स्थान पर जगह प्राप्त की. इस पुरस्कार को स्वीकारने के लिए प्रशासकीय विभाग प्रमुख अपूर्व रोकडे व अनूप हिरपुरकर ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया. यह समारोह स्कूलों की गुणवत्ता को प्रोत्साहन देने के लिए तथा शिक्षा क्षेत्र की विविध नई कल्पना और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के प्रमुख शिक्षातज्ञ, प्राचार्य, शैक्षणिक सलाहकार, और शिक्षा क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्शाई. इस अवसर पर डॉ.मंजुला पूजा श्रोफ, कैसर दोपैशी व अन्य प्रसिृद्ध शिक्षातज्ञों ने इस परिषद में मार्गदर्शन किया. स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालक दिग्विजय देशमुख व स्कूल की प्राचार्य समिधा नाहर ने आनंद व्यक्त किया.