अमरावती

विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस को राष्ट्रीय ओलम्पिक नृत्य स्पर्धा मे दो पुरस्कार

अमरावती/दि.16– विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस की छात्राओं ने राष्ट्रीय ओलम्पिक नृत्य स्पर्धा में प्रथम व द्बितीय पुरस्कार प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया. यह स्पर्धा प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल नागपुर में गत 11 सितंबर को आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय स्तर की नृत्य स्पर्धा में सोलो परफॉमेंस में प्रथम और समूह नृत्य में द्बितीय पुरस्कार प्राप्त किया. देशभर की शालाओं का इस स्पर्धा में समावेश था.
विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस के यह विद्यार्थी स्पर्धक इस स्पर्धा में प्रबल दावेदार थे. इस कारण नृत्य प्रेमी व शाला के समर्थक उत्साहित थे. इस स्पर्धा के लिए नृत्य दिग्दर्शक आरती धनुष्कर व संदेश बन के नेतृत्व में शाला की टीम ने न्यायाधीश व दर्शकों को अपनी कोरियोग्राफी व सिक्रोनाइजेशन का शानदार प्रदर्शन किया. अपने नृत्य के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस नृत्य में अनेक नृत्यों का मेल था. इस कारण एकल नृत्य में लाभिका देशमुख को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी तरह समूह नृत्य में हार्दिक मालवे, निरजा मिश्रा, आरोही चौबे, आरोही सोनसले, लाभिका देशमुख, शुभ्रा तरालेकर, आराध्या शेलोकर, अमिया भांगे, अनवी पांडे, अनवी गिरी, अन्विता पठारे, जान्हवी ठाकरे, कृष्णाई पंडित, मंजीरी टवलारे, नेहा सरोदे, निधि वठे ने द्बितीय पुरस्कार प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया.

Related Articles

Back to top button