विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
सीबीएसई ग्रेड-10 में सभी विद्यार्थी शानदार अंको के साथ उत्तीर्ण

अमरावती/दि.13 – स्थानीय विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा साबित की है और इस स्कूल ने लगातार तीसरे साल सीबीएसई ग्रेड 10 बोर्ड परीक्षाओं में 100 फीसद परिणाम दिया है. उत्कृष्टता की गौरवशाली विरासत को कायम रखते हुए वर्ष 2024-25 की बैच के प्रत्येक छात्र ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो स्कूल के लिए शैक्षणिक उपलब्धियों की एक तरह से हैट्रिक है.
इस वर्ष विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने न केवल एक आदर्श उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया, बल्कि उल्लेखनीय व्यक्तिगत प्रदर्शन भी देखा, जिसमें कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. जिसके तहत आर्या मोहोड़ ने 97.05, प्रणव शास्त्री ने 96.66, साई कडू ने 95.83, राघव चांडक ने 95.66 एवं अंतरा भुतडा ने 95.33 फीसद अंक हासिल किए. साथ ही सभी विद्यार्थियों ने शानदार अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.
स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय देशमुख व प्रिंसिपल पद्मश्री देशमुख ने अपने विद्यार्थियों की इस सफलता से उत्साहित होकर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी.