अमरावतीमहाराष्ट्र

विजया स्कूल फॉर दी एक्सीलेंस ने इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाने की ली सफल कार्यशाला

100 से अधिक विद्यार्थी व परिजनों ने लिया हिस्सा

अमरावती/दि.7-स्कूल में रविवार को इको फ्रेंडली गणेश जी बनाने की एक अनूठी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने तथा उनके परिजनों ने सहभाग लिया. इस वर्कशॉप में अंकिता जाजू का अमूल्य मार्गदर्शन बच्चों को तथा उनके परिजनों को मिला. बहुत ही सुंदर तरीके से गणपति की प्रतिमा बनाने की कला अंकिता जाजू ने सभी को सिखाई. साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने यहां मिट्टी से भगवान गणेश बनाना सीखा और विभिन्न रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार की. इस इस कार्यशाला में बच्चों को बताया कि, मूर्ति बनाने का मूल उद्देश्य यह है कि हमें अपनी धार्मिक भावनाओं को अब प्रकृति से जोड़ना होगा इस कार्यशाला में बच्चों की उत्सुकता देखते ही बनती थी. स्कूल की प्राचार्य समिधा नाहर, डायरेक्टर दिग्विजय देशमुख ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें इस कार्यशाला में सहभाग लेने हेतु शाबासी दी.

 

Related Articles

Back to top button