* रेले, मेटकर, चौधरी थे मेहमान
अमरावती/दि.10– विजया स्कूल फॉर द एक्सलेंस का वार्षिकोत्सव हाल ही में उत्साह से संपन्न हुआ. इस बार थीम भारत की खोज और बैकबेंचर्स रखी गई थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल भारत रेले, एड. शीतल युवराज मेटकर, डॉ. अनुभूति मेटकर पाटिल, प्रा. डॉ. भोजराज वसंतराव चौधरी का आगमन हुआ.
कार्यक्रम में नृत्य एवं संगीत और सामाजिक संदेश देनेवाली नाटिका प्रस्तुत की गई. उपस्थित सभी ने नृत्य, गायन, नाटक का आनंद लिया. नन्हें मुन्नों ने प्रस्तुतियों से मन जीत लिया. आनंदित किया. स्कूल के संचालक दिग्विजय देशमुख, सहसंचालक रूचिता, अधीक्षक पद्मश्री देशमुख ने विद्यार्थियों के परिजनों से वार्तालाभ किया. प्राचार्य समिधा नाहर ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की. सभी अतिथियों और परिजनों ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की. स्कूल के प्रबंधन, अध्यापक वर्ग और छात्र-छात्राओं का प्रयास सराहा गया.