
अमरावती/दि.28-शहर की प्रसिद्ध स्कूल विजया स्कूल फॉर एक्सलेन्स की कक्षा 6 वीं छात्रा लाभिका देशमुख ने फिर से अपनी जीत का परचम लहराया है. लाभिका ने हाल ही में नगर परिषद द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा समूह व एकल नृत्य स्पर्धा 2024 अंतर शालेय नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. लाभिका के नृत्य कला ने सभी को मुग्ध कर दिया. स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर लाभिका ने अपने परिवार एवं स्कूल का मान बढाया. लाभिका के नृत्य की सभी ने प्रशंसा की तथा स्कूल की प्राचार्य समिधा नाहर एवं डायरेक्टर दिग्विजय देशमुख व सभी शिक्षक एवं सहपाठियों ने बधाइयां देकर जीवन में इसी तरह आगे बढने के लिए प्रेरित किया.