
दर्यापुर/दि.26– हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दर्यापुर का विजयादशमी उत्सव तथा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 27 अक्टूबर को किया जा रहा है. इस उत्सव के अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शितल गैस सर्विस दर्यापुर के संचालक प्रा.रघुनाथराव मुकुंदराव इंगले उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम दौरान संघ स्वयंसेवक एवं पदाधिकारियों को संबोधित करने प्रमुख वक्ता के रूप में विदर्भ प्रांत सहशारीरिक प्रमुख पंजाबराव आव्हाडे उपस्थित रहेंगे. उक्त समारोह सार्वजनिक एवं सरस्वति मंदिर सिविल लाइन दर्यापुर के प्रांगण में शाम 6 बजे संपन्न होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दर्यापुर नगर शाखा द्वारा आयोजित उत्सव में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान नगर संघ चालक एड. अशोक गणोरकर तथा नगर कार्यवाह परिमल नलकांउे ने किया है.