अमरावती

1 से 3 जनवरी तक सायंसकोर मैदान पर विजयस्तंभ मानवंदना

लाखों भीम सैनिकों की रहेगी उपस्थिति, आयोजन का 11वां वर्ष

* 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित, पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.24- विगत 11 वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी आगमी 1 से 3 जनवरी तक सायंसकोर मैदान पर भीमाकोरेगांव के विजयस्तंभ की प्रतिकृति साकार करते हुए विश्वविक्रमी मानवंदना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वर्ष 1818 की शौर्यपूर्ण लडाई के सरसेनापति सिद्धनाथ महार के 12वें वंशज मिलिंद इनामदार (कलंबी) बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में समूचे राज्य से लाखों भीम सैनिक उपस्थित रहेंगे तथा इस दौरान अनेकों सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में विजयस्तंभ मानवंदना कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मोरे व्दारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, 1 जनवरी को शाम 4 बजे क्षमता सैनिक दल व पूर्व सैनिकों व्दारा परैड व बिगुल के साथ विजयस्तंभ को मानवंदना दी जाएगी. पश्चात शाम 6 बजे अनिरुद्ध बनकर का प्रबोनात्मक कार्यक्रम होगा. इसके उपरांत 2 जनवरी को शाम 4 बजे 1 हजार बुद्धविहार समितियों तथा गणमान्यों का सत्कार समारोह होगा. साथ ही शाम 6 बजे महागायकों का महासंग्राम कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद 3 जनवरी को सुबह 9 बजे सवित्रीबाई फुले जयंती आयोजित की गई है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए लॉर्ड बुद्धा त्रिवार वंदन संघ तथा भीमाकोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना आयोजन समिति व्दारा सभी से इस आयोजन में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button