विजूसेठ खंडेलवाल ले गए 11 भक्तों को राजस्थान
सालासर, राणीसती, खाटूश्याम के दर्शन

अमरावती/दि.21– भक्तों के मन में कई बार भगवान दर्शन की आस होती है. लेकिन आर्थिक परिस्थिति के चलते चाहकर भी दर्शन करना मुमकिन नहीं होता. ऐसे ही कुछ भक्तों को भगवान के दर्शन कराने का अवसर शहर के सुप्रसिद्ध उद्यमी विजूसेठ खंडेलवाल ने उपलब्ध करवाया है. वीर हनुमानजी मंदिर खंडेलवाल नगर के सौजन्य से 11 भक्तों को राजस्थान दर्शन का आनंद मिलेगा. जिसके अंतर्गत यह लोग सामोद स्थित वीर हनुमानजी पगड़ीवाले के दर्शन कर अपने यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं रिंगस के भैरोजी मंदिर, सालासर में बालाजी मंदिर, झुनझुनु में रानी सति दादी मंदिर, खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन कर पुष्कर पहुंचेंगे. जहां ब्रह्म मंदिर का दर्शन कर वे जयपुर रवाना होंगे. जयपुर भ्रमण के बाद वे अमरावती के लिए रवाना होंगे. आज सुबह सिंकदराबाद-जयपुर गाड़ी से राजेश, कविता, वैभवी, ओम, प्रमोद, ज्योति, खुशी, आर्या, मुस्कान, केवनबाई इन यात्रियों को विजूसेठ खंडेलवाल ने रवाना किया. वहीं 8 दिन की इस धार्मिक यात्रा का खर्च भी वह वहन कर रहे हैं. अगले मंगलवार को इन सभी पवित्र स्थानों को भेंट देकर यह यात्री अमरावती पहुंचेंगे.