अमरावती

अर्जुन नगर व रहाटगांव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पहुंची

अमरावती मनपा का आयोजन

अमरावती/दि.11– भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना का लाभ हर लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने की दृष्टि से राज्य व केंद्र शासन के सहयोग से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का देशव्यापी अभियान केंद्र सरकार की तरफ से 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 की कालावधि में आयोजित किया गया है. अमरावती मनपा क्षेत्र में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रविवार 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे अर्जुन नगर के गणेश मंदिर व दोपहर 3 बजे रहाटगांव हनुमान मंदिर में आयोजित की गई थी. इस अवसर पर मान्यवर अतिथि सहित अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंतर्गत हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली. इस यात्रा का शुभारंभ अर्जुन नगर व रहाटगांव मेें मान्यवरों के हाथों हरी झंडी दिखाकर किया गया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे लाभार्थियों से संवाद किया. मोदी सरकार फ्लैगशीप योजना का लाभ अंतिम लाभार्थी तक समय पर पहुंचाने के मकसद पर केंद्र व राज्य सरकार के तत्वावधान में शुरु की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का रथ रविवार को अर्जुन नगर के गणेश मंदिर और रहाटगांव के हनुमान मंदिर में पहुंचने पर मान्यवरों समेत कार्यक्रम में शामिल नागरिकों का मार्गदर्शन किया गया. साथ ही विविध योजना बाबत लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कर दी गई.
इस कार्यक्रम में विविध योजनांतर्गत पात्र रहे, लेकिन अब तक लाभ न लिए लोगों तक पहुंचना, सूचना का प्रसार और योजना बाबत जागरुकता निर्माण करना, नागरिकों से संवाद-व्यक्तिगत अनुभव आदि सरकारी योजना का लाभार्थियों से संवाद करना, यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों का पंजीयन करना यह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य है. इस ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शहरी इलाकों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, आयुष्यमान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, पीएम भारत जनऔषध परियोजना, डीजीटल पेमेंट, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी इस एलईडी वैन के जरिए दी जा रही है.

केंद्र व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने वाली ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ योजना की जानकारी प्रचार व प्रसार के लिए सुसज्जित रथ मनपा के पांचों झोन में घुमने वाला है. इसके माध्यम से केंद्र शासन की विविध योजना सीधे नागरिकों तक पहुंचायी जा रही है. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में विविध योजना में पात्र रहने के बावजूद अब तक जिन नागरिकों को लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ दिलवाना, योजना के प्रति जागरुकता निर्माण करना, संभावित लाभार्थियों का पंजीयन करना आदि कार्रवाई अभियान के जरिए की जा रही है. वंचित समूदाय के लिए रही योजना की जनजागृति का लक्ष्य इस ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से पूर्ण किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, धनंजय शिंदे, लिना आकोलकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, एनयूएलएम विशेष कार्यकारी अधिकारी पी. यू. वानखडे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. फिरोज खान, डॉ. मानसी मुरके, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, आशिष अवसरे, सुहास चव्हाण, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकांत डवरे, वैद्यकीय अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, परिचारिका, सफाई कामगार, मनपा कर्मचारी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान का अधिक से अधिक नागरिक व लाभार्थियों को लाभ लेने का आवाहन मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button