विकास की गंगा प्रवाहित हुई, निखरा पुरानी अमरावती का रुप
खुले भुखंडों का विकास व कचरा व्यवस्थापन है जरुरी
* प्रभाग क्रमांक 14 – बुधवारा-जवाहर गेट
* लोकसंख्या – 28,000
* समाविष्ट क्षेत्र – महाजनपुरा, आनंद नगर, औरंगपुरा, अंबागेट परिसर, महाजनपुरी गेट, पटवीपुरा, जुनी टाकसाल, कुंभारवाडा, बुधवारा परिसर, तारखेडा परिसर, नालसाबपुरा, सराफा, भाजी बाजार, साबनपुरा, करबला मैदान परिसर, तालाबपुरा, जवाहर गेट परिसर, जुना सराफा बाजार, बर्तन बाजार.
* समस्या – पुरानी बस्ती रहने से खुले भुखंडों समेत भुखंडों पर लगने वाले कचरे के ढेर की समस्या कायम है. मंदिर, स्कूल के परिसर में भी कचरे के ढेर नजर आते है. आवारा पशुओं से लोग परेशान है. नालों व नालियों में कचरा इकठ्ठा होने से पानी जमा हो जाता है.
* विकास कार्य – प्रभाग में हरिभाऊ कलोती व महाराणा प्रताप प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया गया, संत गजानन महाराज मंदिर की निर्मिति की गई, प्रभाग में रास्तों का विकास हुआ है, स्ट्रीट लाईट से क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था की गई, कई बगीचों का सौंदर्यीकरण किया गया, नालियों का निर्माण कर निकासी के पानी की व्यवस्था की गई है.
अमरावती /दि.9- विगत महानगरपालिका चुनाव का प्रभाग क्रमांक 14 बुधवारा-जवाहर गेट प्रभाग यानि पुरानी अमरावती परकोट के भीतर यह प्रभाग है. जिसे शहर का मध्यवर्ती क्षेत्र कहा जाता है. इस प्रभाग में महत्वपूर्ण सराफा बाजार, थोक अनाज बाजार, बर्तन बाजार, किराना बाजार ऐसा प्रमुख व्यापारी क्षेत्र है. शहर की ऐतिहासिक विरासतों वाला यह क्षेत्र अब तेजी से विकसित हो रहा है. पूर्व महापौर, पूर्व स्थायी समिति सभापति व अन्य नेताओं का यह प्रभाग विकास की स्पर्धा में सबसे आगे दौड लगा रहा है. प्रभाग मेें स्व. हरिभाऊ कलोती प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया गया है. इसी प्रकार महाराणा प्रताप प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कर आकर्षक स्ट्रीट लाईट लगाये गये है. प्रभाग में अंतर्गत रास्ते सिमेंट, कांक्रिट के बने. नालियों का निर्माण किया गया. कुछ खुली जगहों पर सौंदर्यीकरण कर ऐतिहासिक वास्तुओं का संवर्धन किया जा रहा है. जगह-जगह पर लोगों के बैठने के लिए लोहे के बेंच, मंदिरों का सौंदर्यीकरण, श्री संत गजानन महाराज मंदिर की निर्मिति आदि विकास कार्य विगत 5 वर्ष में किये गये. सामान्य नागरिकों की प्रत्येक शिकायत का निराकरण करने की क्षमता पार्षदों में रहने से प्रभाग में कचरा व्यवस्थापन को छोडकर अन्य शिकायतों का निराकरण हुआ है. बडी संख्या में विकास कार्य होने से नागरिक भी समाधानी है. प्रभाग में मनपा के अस्पताल व स्कूलें है, उनका व्यवस्थित संचालन किया जा रहा है. प्रभागवासियों को रोजगार सक्षम बनाने के लिए महिला व युवतियों के लिए रोजगार प्रशिक्षण शिबिरों का आयोजन किया जाता है. लेकिन जगह-जगह दिखने वाले कचरे के ढेर सारे किये कराये पर पानी फेरने का काम कर रहे है, इसलिए कचरा व्यवस्थापन व खुले भुखंडों का विकास करने की मांग लोग कर रहे है.
2 वर्ष के कोरोना काल में कई विकास कार्यों पर ब्रेक लगा था, लेकिन यह कसर पूरी करने के लिए पार्षदों ने खुब मेहनत की. जिससे प्रभाग में अभी भी कई विकास कार्य शुरु है. अधूरे विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है. मनपा की वित्तीय स्थिति कमजोर रहने से विकास कार्यों के लिए निधि कम मिला. लेकिन जो निधि मिला उसका संपूर्ण नियोजन कर प्रभाग में विकास की गंगा प्रवाहित की गई, ऐसा पार्षदों ने बताया. इस प्रभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षदों का मनपा में अच्छा वजन रहने से उन्हें मनपा से निधि प्राप्त करने में ज्यादा परेशानी नहीं गई. इसी कारण प्रभाग में विकास कार्यों का बोलबाला है. अब नई प्रभाग रचना में इस प्रभाग का स्वरुप भी बदल गया है. सराफा बाजार व बुधवारा जो पहले एक ही प्रभाग का हिस्सा था. अब वह 2 प्रभागों में विभाजित हो गया है. जिससे आगामी चुनाव में प्रस्थापितों को कडे मुकाबलों का सामना करना पडेगा. आगामी कुछ महिनों में मनपा चुनाव हो सकते है. जिसकी तैयारी भी पूरे दमखम के साथ शुरु है. हमें हमारे काम व जनसंपर्क के आधार पर ही जीत मिलती है, यह दावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का है. वहीं प्रभाग में कई समस्याओं का निराकरण हुआ है. प्रभाग में हुए विकास पर प्रभागवासी समाधानी है.
* प्रभाग को सर्वांग सुंदर बनाने का नियोजन
प्रभाग को सर्वांग सुंदर बनाकर ऐतिहासिक पुरानी अमरावती की पहचान कायम रख प्रभाग की सुंदरता बढाने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया. शहर का इतिहास लिखने वाले बापुसाहब कारंजकर सभागृह का निर्माण, स्व. हरिभाऊ कलोती प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही प्रभागवासियों की मांग पर संत श्री गजानन महाराज मंदिर का निर्माण किया गया. पुरानी अमरावती का इतिहास सभी तक पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं रखी. अधिकांश विकास कामों को पूर्ण किया है.
– विलास इंगोले, पूर्व महापौर
* शहर में पहली बार डेकोरेटीव स्ट्रीट लाईट लगे
शहर में पहली बार ही डेकोरेटीव स्ट्रीट लाईट लगाये गये. 1960 से लंबित पडे महाराणा प्रताप प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया गया. स्थायी समिति सभापति के रुप में छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण को मंजूरी दी. प्रभाग में कई विकास कार्यों को पूर्ण किया. रास्तें, नालियां, स्वच्छता व सौंदर्यीकरण पर जोर देकर सभी काम समय पर पूर्ण किये है.
– विवेक कलोती, पूर्व स्थायी समिति सभापति
* पीने के पानी की व्यवस्था करायी
प्रभाग में पीने के पानी की मुख्य समस्या थी, इस समस्या को दूर करने का काम किया. अब प्रभाग में नागरिकों को पर्याप्त पानी मिलता है. प्रभाग में ओपन जिम लगाये गये, रास्तों का सिमेंट कांक्रिटीकरण किया गया. महिलाओं के लिए नियमित प्रशिक्षण वर्ग लेकर उन्हें रोजगार सक्षम बनाया है.
– संगीता बुरंगे, पूर्व पार्षद
* नागरिकों की डिमांड पूर्ण की
प्रभाग में नागरिकों द्बारा सुझाये गये विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर नागरिकों की डिमांड पूर्ण की. समाज उपयोगी सभागृह का निर्माण कर बडे रास्तों का सिमेंट कांक्रिटीकरण किया गया. प्रभाग में मंडी परिसर व अन्य जगहों का सौंदर्यीकरण कर मूलभूत सेवा सुविधाएं करायी गई.
– सुनिता भेले, पूर्व पार्षद