विकास मीना यवतमाल के नये जिलाधिकारी

अमरावती/दि.11– यवतमाल के जिलाधिकारी पद पर विकास मीना की नियुक्ति की गई है. सोमवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गये थे. जिसमें विकास मीना का भी समावेश है. विकास मीना छत्रपति संभाजी नगर में सितंबर 2022 से जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे.
यवतमाल के जिलाधिकारी डॉ. पंकज आशिया का तबादला 7 मार्च को अहिल्या नगर में कर दिया गया. तब से जिले का नया जिलाधिकारी कौन होगा. इसको लेकर उत्सुकता थी. जिलाधिकारी विकास मीना साल 2018 की बॅच के आईएएस अधिकारी है और वे दो बार यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुक हैं.् पहली बार उन्हें आईपीएस कॅडर मिला. किंतु उनका आईएएस बनने का स्वप्न था. आखिरकार वे दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए और आईएएस अधिकारी के तौर पर उनका चयन हुआ. मीना मूलत: राजस्थान के महवा के रहनेवाले हैं.