अमरावती/दि.25- श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की कार्यकारिणी के चुनाव में अब केवल 16 दिनों का समय शेष है. ऐसे में अध्यक्ष पद के दावेदार नरेशचंद्र ठाकरे के नेतृत्ववाले विकास पैनल ने अपने प्रचार की गति को तेज कर दिया है. जिसके तहत पैनल के प्रत्याशियों व समर्थकों ने शिवाजी शिक्षा संस्था के सभी आजीवन सदस्यों से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए अपनी दावेदारी का प्रचार किया है.
बता दें कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के मौजूदा उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे ने आगामी चुनाव के लिए खुद को अध्यक्ष पद के दावेदार के तौर पर पेश किया है और अपने नेतृत्व में सभी पदों के लिए विकास पैनल के तौर पर प्रत्याशियोें को चुनावी मैदान में उतारा है. पैनल का गठन करने के साथ ही सभी प्रत्याशियों ने संस्था के लगभग अधिकांश आजीवन सदस्यों से मुलाकात करते हुए उनका आशिर्वाद प्राप्त किया है. विकास पैनल समर्थकों के मुताबिक संस्था के अधिकांश आजीवन सदस्य इस समय मौजूदा कार्यकारिणी की कार्यपध्दति से नाराज है. ऐसे में संस्था के विकास को नई दिशा देने हेतु और संस्था के स्कूलों व कॉलेजों का कायाकल्प करते हुए संस्था के कामकाज को गतिमान करने हेतु संस्था में बदलाव करना चाहते है. जिसकी वजह से आजीवन सदस्यों का विकास पैनल को सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है.