अमरावती

विकास विद्यालय ने रखी उत्कृष्ठ परिणामों की परंपरा कायम

परीक्षा परिणाम 90.79 फीसदी

अमरावती/दि.28 –महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्बारा एस.एस. सी. परीक्षा में विकास विद्यालय ने अपनी उत्कृष्ठ परिणामों की परंपरा कायम रखी. इसमें इस साल विद्यालय का परीक्षा परिणाम 90.79 फीसदी रहा.
विद्यालय के 9 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में तथा 22 प्रथम श्रेणी में, 27 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के रोहित अढाव ने 83.20 प्रतिशत, आरती मेश्राम ने 82.20 प्रतिशत, रोशनी वानखडे ने 80.80 प्रतिशत, प्रियंका खडसे ने 80 प्रतिशत, रोहित कांबले ने 79 प्रतिशत, सृष्टि भोवते ने 78.20 प्रतिशत, आदित्य गवई ने 77.20 प्रतिशत, परी धाकतोडे ने 77 प्रतिशत, प्रियांशु रोकडे ने 78.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया. सभी विद्यार्थियो को मुख्याध्यापिका निशा मेश्राम, संस्थाध्यक्ष, संस्थापद अधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व परिसर के नागरिको ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Related Articles

Back to top button