विलास इंगोले के जन्मदिवस पर 3 को विक्रमादित्य मैराथन
विभिन्न उपक्रमों का युवक कांग्रेस ने किया आयोजन
* पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.31- पूर्व महापौर विलास इंगोले के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार 3 सितंबर को विक्रमादित्य मैराथन का आयोजन युवक कांग्रेस ने किया है. स्थानीय राजकमल चौक से मैराथन की शुरुआत सुबह 7 बजे होगी, यह जानकारी मैराथन के आयोजकों ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र-परिषद में दी.
आयोजकों ने बताया कि, विलासभाऊ इंगोले के 54 वें जन्मदिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन युवक कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है. मैराथन के लिए पुरूष व महिला खिलाडी पंजीयन करा रहे है.अब तक 150 लोगों ने पंजीयन कराया है. पुरूषों के लिए मैराथन की दूरी 5 किलोमीटर तथा महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर रहेगी. सभी प्रतिभागियों को आयोजकों की तरफ से टी-शर्ट दी जाएगी. विजेता धावकों को नकद पुरस्कार, सम्मानचिह्न व मेडल दिया जाएगा. स्पर्धा का रूट राजकमल चौक से नवाथे और वापस नवाथे से राजकमल ऐसा रहेगा. सभी खिलाडियों ने मैराथन में सहभागी होने का आह्वान आयोजकों ने किया है. विजेताओं को पुरस्कार वितरण अमरावती शहर के वरिष्ठ नेता, व कांग्रेस व युवक कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा. पूर्व महापौर विलास इंगोले के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न उपक्रमों के तहत सोमवार 4 सितंबर को सुबह 9 बजे गडगडेश्वर मंदिर में महाआरती की जाएगी. पश्चात पौधारोपण किया जाएगा तथा गौरक्षण में तुलादान, अनाथ व बेघर लोगों को कपडे वितरित किए जाएंगे. पत्र-परिषद में जानकारी देते समय आयोजक अनिकेत ढेंगले, संयोजक निखिल बिजवे, राहुल बागडे, वैभव देशमुख, योगेश बुंदिले, सागर यादव, सूजल इंगले, पंकज लुंगीकर, नीलेश गुहे, समीर जवंजाल, सर्वेश कणेकर उपस्थित थे.