अमरावतीमुख्य समाचार

विक्रमी रक्तदाता विजय बुच्चा का सत्कार

125 वीं बार रक्तदान करने पर किये गये सम्मानित

अमरावती/दि.15- हमेशा ही रक्तदान संबंधी कामों में बढ-चढकर हिस्सा लेनेवाले विजय बुच्चा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 125 वीं बार रक्तदान किया गया. जिसके लिए उनके मित्र परिवार द्वारा उनका भावपूर्ण सत्कार किया गया.
लगातार 125 वीं बार रक्तदान करनेवाले विजय बुच्चा का उनके इस मानवता भरे कार्य हेतु मंडी परिसर में सत्कार करते समय मंडी के पूर्व संचालक सतीश अटल, रमेश अग्रवाल, रणजीत खाडे, बंटी अग्रवाल, गोवर्धन लढ्ढा, अमोल सिकची, रणजीत आखरे, पप्पू यादव, निलेश अग्रवाल, पिंटू राउत, रौनक पठान, सलीम शाह, प्रशांत किटुकले, सोनू आचार्य, अमोल सवाई, पवन सवाई, रणजीत तिडके, जावेदभाई व कराडे भाउ आदि उपस्थित थे.

Back to top button