अमरावतीमहाराष्ट्र

सीईओ के हाथों विलास देशमुख सम्मानित

जिला आदर्श कर्मचारी पुरस्कार प्रदान

दर्यापुर/दि.9-तालुका आरोग्य अधिकारी कार्यालय, दर्यापुर में जिला परिषद आरोग्य विभाग अंतर्गत कार्यरत कुष्ठरोग तंत्रज्ञ विलास देशमुख का जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा के हाथों सत्कार किया गया. इस अवसर पर विलास महाजन को जिला आदर्श कर्मचारी पुरस्कार 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, व सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे. विलास देशमुख ने दर्यापुर तहसील अतंर्गत कुष्ठरोग निर्मुलन कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य किया. उनके कार्यों को देखते हुए उक्त पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कुष्ठरोग सहायक संचालक डॉ. पूनम मोहोकार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नवरे, दीपक गडलिंग, पर्यवेक्षक पन्हाले, तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ. सचिन गोले, राजेश रोंघे, लिलाधर नांदने, बालासाहेब मोथरकर ने विलास महाजन का अभिनंदन किया.

Back to top button