अमरावतीमुख्य समाचार

विलास इंगोले 7वीं व प्रकाश बनसोड 6वीं टर्म के लिए मैदान में

बेग, टिकले, शेखावत, पवार, डॉ. तायडे 5वीं बार उतरेंगे मैदान में

* दिनेश बूब चौथी टर्म के लिए चुनेंगे कौनसा प्रभाग?
अमरावती/दि.31– अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग आरक्षण के बाद अब महिला आरक्षण के ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण होने से सभी प्रत्याशियों की हलचलें बढ गई है. मनपा के सदन में पहुंचने वाले पार्षदों में से कुछ पार्षद ऐसे है, जो लगातार विजयी होकर सदन मेें पहुंच रहे है. इनमें से सबसे सिनियर पार्षद के रुप में पूर्व महापौर विलास इंगोले का नाम दर्ज है. विलास इंगोले वर्ष 1992 से लगातार बुधवारा प्रभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे है. अबकी बार वे 7वीं टर्म के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. उसी प्रकार बडनेरा के विधायक प्रकाश बनसोड भी अपनी 6वीं टर्म के लिए चुनाव लडेंगे. इन प्रत्याशियों को अबकी बार कडे मुकाबलों का सामना करना पडेगा. जिससे इनमें से कौन अपना लगातार जितने का रिकॉर्ड कायम रखता है और किसे ब्रेक मिलता है, यह चुनाव के बाद साफ हो जाएंगा.
मनपा के सदन में लगातार पहुंंचने वाले सदस्यों में कई दिग्गज नामों का समावेश है. जिनमें अब तक 4 बार लगातार पार्षद रह चुके सलीम बेग, संध्या टिकले, डॉ. राजेंद्र तायडे, बबलू शेखावत, चेतन पवार, प्रशांत वानखडे का समावेश है. अब यह प्रत्याशी लगातार 5वीं बार अपने-अपने प्रभाग का नेतृत्व करने सदन में पहुंचने का नियोजन कर चुके है. उसी प्रकार अलग-अलग प्रभागों में चुनाव लडकर विजयी होने वाले दिनेश बूब की तीसरी टर्म हाल ही में पूर्ण हुई. अब वे चौथी टर्म के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. अबकी बार वे मनपा सदन में पहुंचने के लिए कौन से प्रभाग का चयन करते है, यह देखना है. वहीं कुछ प्रत्याशी दूसरी टर्म के लिए भी चुनावी मैदान में दाव आजमाने वाले है. इनमें से कितने प्रत्याशी दुबारा सदन में पहुंचते है, यह देखना है.

Related Articles

Back to top button