जन्मदिन पर विलास इंगोले की गुड तुला शानदार
सांसद, विधायक ने कहा हैप्पी बर्थडे विलास भाऊ
* कार्यक्रमों की रेलचेल, आम और खास पहुंचे बधाई देने
* अनेक संस्थाओं ने किया पूर्व महापौर का अभीष्ट चिंतन
अमरावती/दि.4- शहर के सर्वाधिक समय तक महापौर रहे कांग्रेस नेता विलास इंगोले के जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. सबेरे से इंगोले को आम और खास लोगों के साथ विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों, राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों और प्रबुध्द जनों ने जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. अंबा देवी परिसर के गौरक्षण संस्था में विलास इंगोले की गुडतुला की गई. वह गुड गौमाता को भेंट किया गया. इस समय इंगोले परिवार की खुशी की चमक देखते ही बनी. नगर के कई गणमान्य जिन में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और नानाविध संस्थाओं, उद्यमियों, समाज संस्थाओं के पदाधिकारियों का समावेश था, विलासभाऊ को हैप्पी बर्थडे कहने पहुंचे थे.
सांसद वानखडे, यशोमती ठाकुर
विलास इंगोले ने धर्मपत्नी और परिवार के साथ पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच दान धर्म का संकल्प किया. उपरान्त उनकी गुडतुला की गई. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, विधायक यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, उद्यमी ऋषी राजेश अग्रवाल, यश संजय खोडके, कोमल बोथरा, सिध्दार्थ बोथरा, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, श्री चिमोटे, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव सुरेश साबू, हरिकिसन व्यास, श्रीकिसन व्यास, एपीएमसी सभापति हरीश मोरे, संचालक प्रमोद इंगोले, मनोज भेले, प्रा. संजय शिरभाते, अभिनंदन पेंढारी, भैया पवार, कमल पांडे, विक्रम पांडे, बाजीराव मालवनकर, प्रा. डा. किशोर फुले, दाभाडे, प्रा.डा. अंजली ठाकरे, जयश्री वानखडे, अनिल माधोगढिया, विजय भुतडा, पिंटू खोरगडे, प्रा. अजय गुल्हाने, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, विशाल लढ्ढा, लाला श्रीमाली, बंडु हिवसे, दीपक अग्रवाल, राहुल येवले, संकेत साहु सहित अनेकानेक ने विलास इंगोले को बधाई व शुभकामनाएं दी.