अमरावती

विलास कारंजकर की पुस्तक ‘एक इतिहासकार का इतिहास’ का हुआ विमोचन

अमरावती/दि.31- विलास कारंजकर की पुस्तक ‘एक इतिहासकार का इतिहास’ का लोकार्पण हाल ही में नीलकंठ शिशु विहार मंदिर में आयोजित बापूसाहेब करंजकर की 33 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में किया गया. डॉ. गोविंद कासट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विलास इंगोले, डॉ. किशोर फुले, नीलकंठ मंडल के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने, सचिव पंकज लुंगीकर, विलास कारंजकर की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में गणमान्यों के साथ ही शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस समय विलास कारंजकर की पुस्तक ‘एक इतिहासकार का इतिहास’ का प्रकाशन भी किया गया. जन नेता एवं इतिहासकार स्व. भी.देना उपाध्याय बापूसाहेब करंजकर की सम्मान पुस्तक के कवर पर इतिहासकार विलास करंजकर और कुछ अन्य के इतिहास संग्रह के रुप में लिखा गया है.
इन 52 पृष्ठों की पुस्तक का संकलन विलास करंजकर द्वारा किया गया कठिन परिश्रम है. यह हर किसी के लिए अवश्य पढ़ी जाने वाली पुस्तक है इसके लिए डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली की ओर से करंजकर दंपत्ति को धन्यवाद देने के साथ ही उनका अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button