अमरावतीमुख्य समाचार

विलास मराठे आयएनएस की कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित

दै. हिंदुस्थान के प्रबंध संपादक हैं मराठे

अमरावती/दि.17- देश के अखबार मालिकों की सर्वोच्च संस्था इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी (नई दिल्ली) की कार्यकारिणी में अमरावती से प्रकाशित होनेवाले दैनिक हिंदुस्थान के प्रबंध संपादक विलास मराठे का निर्विरोध चयन किया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि आयएनएस में विलास मराठे का लगातार 19 वीं बार चयन हुआ है.
आयएनएस की वार्षिक सर्वसाधारण सभा आज चेन्नई स्थित होटल ताज में संपन्न हुई. जिसमें अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई. जिसके तहत इकॉनॉमिक टाईम्स के मोहित जैन को आयएनएस का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही विलास मराठे को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चयनीत किया गया. इस कार्यकारिणी में दैनिक लोकमत समूह के अध्यक्ष व पूर्व सांसद विजय दर्डा एवं करण दर्डा, सकाल समूह के प्रमुख प्रतापराव पवार तथा तरूण भारत (बेलगांव) के किरण ठाकुर का भी समावेश है.

Back to top button