अमरावतीमहाराष्ट्र

विलास नगर चौक पर रही धूम

अमरावती – भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल ने अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ विलास नगर चौराहे पर होली धूमधाम से मनाई. कौशिक अग्रवाल ने मार्ग से गुजरने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक व युवाओं से गले मिलकर उन्हें धुलीवंदन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर ढोल-ताशों के निनादों में समर्थक झूम उठे थे.

Back to top button