
अमरावती/दि.25-नागपुर के होटल ली मेरिडियन में डिस्ट्रिक 3234 एच 1 के 8वे प्रांतीय अधिवेशन में विलास साखरे 99% प्रतिशत मतों से वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 पद पर इलेक्ट हुए है. विगत 17 वर्षों बाद ये सम्मान अमरावती को मिला है. इससे पहले यह सम्मान डॉ . लक्ष्मीकांत राठी को मिला था. विलास साखरे के लायंस के प्रति कार्य, उनकी सेवा को देखते हुए आम लायन ने उन्हे 99% पॉजिटिव मत देकर चुना है. विलास साखरे हमेशा प्रान्त की भलाई के लिए कार्यरत रहते है, वे आम लायंस से हमेशा जुड़े रहते है. समाज के प्रति उनकी सेवा को देखते हुए हर लायंस ने उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 99% पोजिटिव मत मिलना ये दर्शाता है वे आम लायन पहली पसंद है. वे अगले वर्ष लायंस के गवर्नर पैड को सुशोभित करेंगे. संपूर्ण विदर्भ प्रान्त से यह लायन सदस्य आये थे. ली मेरिडियन के शानदार वातावरण में इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व इण्टर नेशनल डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चौहान थे जो आगरा से आये थे. उन्होंने हार पहनाकर विलास साखरे का सम्मान किया. प्रान्त 3234 एच 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रिपल राणे ने नई टीम को बधाई दी. अमरावती लायंस परिवार के सभी क्लब व सद्धस उपस्थित थे जो हर कदम पर विलास साखरे का साथ देते है. अपने स्वीकृति भाषण में विलास साखरे ने सभी का आभार माना व भविष्य ऐसा ही प्रेम व विश्वास मुझे मिलता रहेगा इस तरह का आवाहन उन्होंने किया.